इंस्टाग्राम पर फेमस ‘स्वर्ग की सीढ़ी’ पर चढ़ने वाला व्यक्ति सच में हो गया भगवान को प्यारा, 300 फीट नीचे गिरा, देखें वीडियो
डेस्क। सोशल मीडिया पर अकसर युवाओं के स्टंट करने के वीडियो वायरल होते रहते है। ऐसे में इंस्टाग्राम पर फेमस ‘स्वर्ग की सीढ़ी’ पर चढ़ने वाले शख्स को खतरों से खेलना भारी पड़ गया। दरअसल, ‘स्वर्ग की सीढ़ी’ पर चढ़ने वाला ब्रिटेन का व्यक्ति सीधे स्वर्ग ही सिधार गया। ‘Stairway To Heaven’ पर चढ़ रहा शख्स करीब 300 फीट नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई।
एक रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलियाई पर्वत पर एक बेहद संकीर्ण सीढ़ी पर चढ़ते समय 90 मीटर से अधिक की ऊंचाई से नीचे गिरने के बाद एक ब्रिटिश पर्यटक की मौत हो गई।
दरअसल, ये प्वाइंट इंस्टाग्राम फ़ोटो लवर्स वाले पर्यटकों के बीच बहुत फेमस है। यहां एक हवा में लटकती हुई सीढि़यां हैं, जिसे स्थानीय लोग “स्वर्ग की सीढ़ी” भी कहते हैं। ये सीढि़यां साल्ज़बर्ग के बाहर डैचस्टीन पर्वत की ओर जाती हैं।
बता दें कि यह हादसा 12 सितंबर को हुआ। 42 वर्षीय ब्रिटेन का एक व्यक्ति बिना किसी गाइड के अकेले ही सीढ़ी पर चढ़ने लगा। इस दौरान वह सीढ़ी से फिसल गया और नीचे 300 फीट घाटी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पुलिस अधिकारी और बचाव दल के दो हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उस व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका। हालांकि गिरने के कुछ ही देर बाद बचावकर्मियों ने उसका शव बरामद कर लिया।
बता दें कि इससे पहले भी एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था जिसे देखने के बाद लोगों की हैरानी का कोई ठिकाना नहीं है। वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स को इन सीढ़ियों पर चढ़ते देखा जा सकता है। ये वीडियो 2020 में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इनके बारे में नेशनल जियोग्रॉफिक के एक फोटोग्राफर का कहना है कि ये एक लाइफटाइम एक्सपीरियंस जैसा है।
‘स्वर्ग की सीढ़ी’ ऑस्ट्रिया के साल्ज़कैमरगुट रिसॉर्ट इलाके में आती हैं। 43 मीटर ऊंची गगनचुंबी सीढ़ी जमीन से 700 मीटर ऊपर लटकी हैं। ये सीढ़ियां लोहे और दूसरे मेटल्स और केबल से मिलकर बनाई गई हैं। ऑस्ट्रिया के साल्ज़कैमरगुट रिसॉर्ट क्षेत्र में गोसाउकम रेंज के डोनरकोगेल शिखर की चढ़ाई के दौरान ये सीढ़ियां मुख्य आकर्षण है।
The 43-meter sky-high ladder known as the 'Stairway To Heaven' in Austria hangs 700-meters off the ground. It's made of steel cables and it is the highlight of a climbing tour in Austria's Salzkammergut resort area
[📹 Alexander Ladanivskyy]pic.twitter.com/tQsoHKMlDF
— Massimo (@Rainmaker1973) July 30, 2023
Comments are closed.