मालदा। राशन सामग्री नियमित रूप से नहीं दी जाती है. चावल एक माह बाद दिया गया, उसमें कीड़े लगे हुए. कम मात्रा में राशन सामग्री मिलने और समय पर राशन नहीं मिलने से नाराज इलाके के निवासियों ने राशन डीलर को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया. इस घटना से मालदा के मानिकचक ब्लॉक के मधुपुर इलाके में सनसनी फैल गयी.
मालूम हो कि मधुपुर इलाके में दुआरे सरकार परियोजना की राशन सामग्री शुक्रवार की सुबह तक राशन डीलर ने देना शुरू कर दिया था. आरोप है कि राशन का चावल बेहद घटिया क्वालिटी का है और चावल में कीड़े लगे हैं. इसी वजह से राशन ग्राहक नाराज हो गए. काफी देर तक विरोध प्रदर्शन चलता रहा. राशन उपभोक्ताओं ने कम मात्रा में राशन सामग्री मिलने और समय पर राशन नहीं मिलने की शिकायत की. प्रदर्शनकारियों ने राशन डीलर से सही समय पर सही मात्रा में राशन देने की मांग की.
हालांकि, राशन डीलर चिन्मय आचार्य ने खराब गुणवत्ता वाले राशन चावल को अच्छे चावल से बदलने का आश्वासन दिया। मालदा जिला शासक नितिन सिंघानिया ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं.
Comments are closed.