जलपाईगुड़ी । ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी। घटना सोमवार को जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन के पास डेंगूझार बाजार के सामने रेलवे की पटरी पर हुई।
स्थानीय लोगों का दावा है कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। मृतक का नाम अभी पता नहीं चला है। लंबी दूरी की ट्रेनें रोड स्टेशन से बीच-बीच में गुजरती हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेन आने से पहले ही वह व्यक्ति रेलवे लाइन के सामने खड़ा था। ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। प्रारंभिक अनुमान है कि व्यक्ति ने आत्महत्या की है। हालांकि घटना की जांच शुरू कर दी गई है, पुलिस ने कहा। प्रत्यक्षदर्शी सुब्रत धर ने बताया कि अनुमान है कि “इस व्यक्ति ने आत्महत्या की हो। शव रेलवे लाइन पर पड़ा था। बाद में हमने आकर शव को हटाया।”
Comments are closed.