Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

ममता बनर्जी के एक और मंत्री रडार पर, सीबीआई ने राज्य के कानून मंत्री मलय घटक के घर एवं आवासीय कार्यालय पर मारा छापा

- Sponsored -

- Sponsored -


आसनसोल। पश्चिम बंगाल सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ममता सरकार में कानून मंत्री मलय घटक के छह ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। यह छापेमारी कोयला आवंटन घोटाले में की गई है। मलय घटक ममता सरकार में बंगाल के कानून और श्रम मंत्री हैं। सीबीआई ने मलय के आसनसोल स्थित घर पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि सुबह से की जा रही छापेमारी में कोलकाता में चार जगहों पर जबकि आसनसोल में एक जगह पर सीबीआई ने कार्रवाई की है। दरअसल कोयला घोटाला केस में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है, जिसको लेकर सीबीआई जांच में जुटी है।
पार्थ चटर्जी और अनुब्रत मंडल पर पहले ही गिर चुकी है गाज
पश्चिम बंगाल सरकार और ममता बनर्जी की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। ममता सरकार को जब कभी भी यह लगा कि मुश्किलें कुछ जरूर कम होंगी तब-तब कुछ न कुछ ऐसा हो गया, जिससे कि दीदी की एक बार फिर दिक्कतें बढ़ गईं। शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर शुरू हुई सरकार की फजीहत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पहले तो ममता के एक वक्त खास रहे पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को लेकर सरकार की मटियापलीत हुई, जिसके बाद विपक्ष के सवालों से घिरी सरकार को पार्थ को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा था। वहीं इसके बाद ममता के खासमखास रहे बीरभूम जिले के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर सीबीआई ने शिकंजा कस दिया। मंडल पर पशु तस्करी मामले में लेनदेन का बड़ा आरोप है, जिसको लेकर वे सीबीआई की गिरफ्त में हैं। वहीं अब कानून मंत्री मलय घटक के घर पर सीबीआई की छापेमारी के बाद एक बार फिर से ममता सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
कोयला तस्करी मामले में जांच कर रही है सीबीआई
पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले की जांच सीबीआई और ईडी दोनों एजेंसियां कर रही हैं। बंगाल के पश्चिमी हिस्सों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कई खदानें चलाती है। आरोप है कि एक रैकेट के दौरान कई सालों से अवैध रूप से खनन किए गए कोयले को काला बाजार में बेच दिया गया। इस मामले में केंद्रीय एजेंसियां अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रूजिरा बनर्जी से भी पूछताछ कर चुकी हैं। ईडी ने दावा किया था कि टीएमसी सांसद बनर्जी इस अवैध कारोबार से मिले पैसे के लाभार्थी हैं। हालांकि बनर्जी ने इन सभी आरोपों से इनकार किया था।
छापेमारी को लेकर बीजेपी पर हमलावर टीएमसी
गौरतलब है कि राज्य में लगातार ईडी और सीबीआई की छापेमारी को लेकर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है। टीएमसी का दावा है कि साल2021 के विधानसभा चुनावों में बंगाल की जनता ने बीजेपी को खारिज कर दिया। जिसके बाद केंद्र सरकार की ओर से लगातार केंद्रीय एजेंसियों का राजनीतिक रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.