सेना में अब ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के रैंक के अफसरों की वर्दी एक होगी, पैरेंट कैडर के हिसाब से नहीं दिखेगा फर्क
नई दिल्ली । इंडियन आर्मी में अब ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के रैंक के अफसरों की एक ही वर्दी होगी। अबतक उनकी वर्दी पैरेंट कैडर के हिसाब से अलग-अलग होती थी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अब अफसरों का पैरेंट कैडर चाहे जो हो, उनकी वर्दी एक जैसी ही होगी। हाल ही में हुई आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में इस बारे में काफी विस्तार से चर्चा हुई थी जिसके बाद ये फैसला किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि फ्लैग रैंक के सीनियर अफसरों (ब्रिगेडियर और उससे ऊपर रैंक के) के हेडगियर, सोल्जर रैंक बैज, बेल्ट और जूते एक जैसे ही होंगे। कॉमन यूनिफॉर्म क्या हो, इसे तय किया जा रहा है। अब ये अफसर किसी तरह का कमरबंद नहीं पहनेंगे। बदलावों को इस साल अगस्त से लागू किया जाएगा। कर्नल और उससे नीचे रैंक के अफसरों की वर्दी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Comments are closed.