Home » क्राइम » 80 हजार रुपये लूट मामले पुलिस को मिली कामयाबी : गिरफ्तार से पूछताछ कर बरामद किये 50 हजार रुपये

80 हजार रुपये लूट मामले पुलिस को मिली कामयाबी : गिरफ्तार से पूछताछ कर बरामद किये 50 हजार रुपये

सिलीगुड़ी। बैंक से पैसे निकालकर घर जाने के दौरान रास्ते में 80 हजार रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने 50 हजार रुपया बरामद कर लिया है. पिछले मंगलवार की रात एनजेपी थाने की पुलिस ने अनुप ग्वाला नामक. . .

सिलीगुड़ी। बैंक से पैसे निकालकर घर जाने के दौरान रास्ते में 80 हजार रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने 50 हजार रुपया बरामद कर लिया है. पिछले मंगलवार की रात एनजेपी थाने की पुलिस ने अनुप ग्वाला नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के बाद पुलिस ने चुराए गए पैसों में से 50 हजार रुपया बरामद कर लिया है। पुलिस बाकी पैसे बरामद करने की कोशिश कर रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले शुक्रवार दोपहर, फुलबाड़ी 1 ग्राम पंचायत के घोड़ामोड़ के पास, रामनगर बस्ती की निवासी बबीता रॉय एनजेपी में एक सरकारी बैंक से अपने बेटे के इलाज के लिए बचाए गए पैसे निकालने के बाद टोटो में घर लौट रही थीं। जब टोटो डीएस कॉलोनी इलाके में आया, तो पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार दो युवकों ने जबरन पैसे छीन लिए। घटना के बाद बबीता रॉय ने शुक्रवार शाम एनजेपी थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच की गयी. इसके बाद मंगलवार की रात नौका घाट से अनुप ग्वाला को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने 50 हजार रुपये बरामद किये. वहीं बबीता रॉय और उनका परिवार पुलिस की भूमिका से खुश है.

Web Stories
 
चंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए करें यह 1 उपाय 15 मिनट गर्म पानी में पैर भिगोने से मिलेंगे ये गजब के फायदे इन परेशानियों से राहत के लिए रोज खाएं संतरा चेहरे से जुड़े इन संकेतों को भूल से भी न करें इग्नोर खाली पेट सेब का सिरका पीने से दूर रहती हैं ये बीमारियां