जोधपुर। कबड्डी में नेशनल लेवल खेल चुकी राजस्थान के जोधपुर शहर की कबड्डी खिलाड़ी शोभा ने ऐसी खेल भावना का परिचय दिया कि हर कोई हैरान है। खेल के दौरान एक फोन आया, सामने वाले ने कहा कि उनकी सड़क हादसे में मौत हो गई। शोभा के हाथ से फोन छूट गया, लेकिन खुद को संभाला, फिर से गेम में कई, अंदर से पूरी तरह टूटी हुई, लेकिन खुद को संभाला और टीम को मैच जिताया। उसके बाद खुद को कमरे में बंद कर फूट फूट कर रोई, जब टीम के साथियों और आयोजकों को पता चला तो हर किसी की आंखे नम हो गई। दोनो जल्द ही शादी करने वाले थे।
एक फोन आया…नहीं रही आपकी मंगेतर
दरअसल, राजस्थान में इन दिनों राजीव गांधी ओलंपिक खेल प्रतियोगिताएं चल रही है जो सरकार ने आयोजित कराई हैं। इसी प्रतियोगिता के कबड्डी मैच में जोधपुर की रहने वाले शोभा चौधरी के साथ यह वाक्या हुआ। जोधपुर ग्रामीण में स्थित धवा ब्लॉक में कबड्डी टीम की वह कप्तान थी। सामने वाली टीम भी टक्कर की थी। शोभा को मैच के बीच में उसकी एक साथी ने बुलाया कि किसी का फोन आया है और कई बार फोन बज चुका है। शोभा ने फोन पिक किया तो मंगेतर की मौत की सूचना मिली।
कौन है नेशनल प्लेयर शोभा…
शोभा की कोच सीमा और अन्य खिलाड़ियों को लग चुका था कि कुछ गडबड है। मैच के बाद जब सभी को पता चला तो उनके पैरों तले जमीन सरक गई। सीमा की कोच ने बताया कि शोभा स्टेट लेवल की अच्छी प्लेयर है, कई टूर्नामेंट जीत चुकी है। नेशनल लेवल पर भी खेल चुकी है। सीमा के हार्ट में कुछ समस्या है और उसका एक वॉल्व जन्म से ही खराब है। वह खुश थी कि जल्द ही घर बसा लेगी, लेकिन मंगेतर की मौत ने उसे तोड़कर रख दिया।
Comments are closed.