नई दिल्ली। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नए क्लब का इंतजार खत्म हो गया हैं। पुर्तगाल के इस स्टार ने सऊदी अरब के क्लब अल नस्र के साथ करार कर लिया है। क्लब ने एक ट्वीट जारी कर इस बात की जानकारी दी। इससे पहले रोनाल्डो इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए खेलते थे लेकिन एक विवादित इंटरव्यू के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। इसके बाद सभी को रोनाल्डो के नए क्लब का इंतजार था. रोनाल्डो ने अल नस्र के साथ 2025 तक का करार किया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो ये करार 75 मिलियन साल का है। अगर ऐसा होता है तो रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे. रोनाल्डो ने अपने करियर में पहली बार एशियाई क्लब से करार किया है। क्लब के साथ करार करने पर रोनाल्डो ने खुशी जाहिर की है। क्लब द्वारा शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है, “मैं एक अलग देश में नई फुटबॉल लीग का अनुभव लेने के लिए तैयार हूं।सऊदी अरब में अल नस्र पुरुष और महिला फुटबॉल के लिए जो कर रहा है वो काफी प्रेरणादायी है। हम हाल ही में सऊदी अरब के विश्व कप प्रदर्शन से देख सकते हैं कि इस देश का फुटबॉल को लेकर बड़ा लक्ष्य है और इसमें काफी प्रतिभा भी है।”
उन्होंने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने यूरोपियन फुटबॉल में जो जीतना चाहा वो सब जीता। मुझे अब लगता है कि मेरे लिए ये सही समय है कि एशिया में अपना अनुभव शेयर करूं। मैं अपनी नई टीम के साथियों के साथ जुड़ने को तैयार हूं। उनके साथ मिलकर मैं क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहता हूं।”
रोनाल्डो ने अपने करियर की शुरुआत मैनचेस्टर युनाइटेड से ही की थी. इसके बाद वह स्पेन के दिग्गज क्लब रियल मेड्रिड गए थे। यहां उन्होंने लंबा वक्त बिताया। उन्होंने 2009 से 2018 तक इस क्लब को अपनी सेवाएं दी। यहां से फिर वह इटली के क्लब जुवेंतस पहुंचे थे. यहां वह 2021 तक रहे और फिर इसके बाद वापस मैनचेस्टर आ गए।
Comments are closed.