Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

गदर मचा रहा भोजपुरी स्टार राकेश मिश्रा का न्यू सॉन्ग ‘राजा शक ना करी’, महज इतने घंटे में मिले 2 M. व्यूज, आप भी देखें

- Sponsored -

- Sponsored -


डेस्क। भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो सेंसेशन राकेश मिश्रा और शिल्पी राज का नया गाना राजा शक ना करी रिलीज हो गया है और रिलीज के साथ ही ये तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने को रिलीज के बाद महज 22 घंटे में 2 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। राकेश मिश्रा का यह गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। गाने में राकेश मिश्रा के साथ पंजाबी ब्यूटी रिमसन कौर नजर आ रही हैं और दोनों के बीच की केमिस्ट्री जबरदस्त पसंद की जा रही है। राकेश मिश्रा के फैंस उनके गाने की खूब सराहना कर रहे हैं और सबका कहना है कि गाना लाजवाब है।
राजा शक ना करी यंगस्टर्स की रिलेशनशिप पर
राकेश मिश्रा ने गाने ‘राजा शक ना करी..’ को लेकर कहा कि यह गाना आजकल के उन युवाओं की कहानी को बयां करता है, जो रिलेशनशिप में एक दूसरे पर शक करते हैं। गाने को हमने बेहद मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत किया है। कुछ गलत लोगों की वजह से सच्चे लोग भी शक की बीमारी पाल लेते हैं और अच्छे खासे रिश्ते को बर्बाद कर देते हैं। यह आज की सच्चाई है। इससे हर कोई इत्तेफाक रखता है। इस चीज को हमने गाने के जरिए लोगों के सामने पेश किया है। इसके लिरिक्स शानदार हैं और इस गाने की मेकिंग भी बेहद खास है। उन्होंने भोजपुरी के म्यूजिक लवर्स से अपील की है कि इस गाने को खूब सुने और दूसरों को भी सजेस्ट करें।
नए कॉन्सेप्ट में भोजपुरी म्यूजिक- राकेश मिश्रा
राकेश मिश्रा ने कहा कि भोजपुरी म्यूजिक अब नए कॉन्सेप्ट के साथ लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रही है। इसमें टी-सीरीज हमार भोजपुरी जैसी म्यूजिक कंपनी की भूमिका अहम रही है। उन्होंने पंजाबी ब्यूटी रिमसन कौर की भी तारीफ की और कहा कि उनके साथ काम करके नहीं लगा कि वे दूसरी इंडस्ट्री से आई हैं। वे एक बेहतरीन कलाकार हैं।
राकेश मिश्रा ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया
आपको बता दें कि गाना ‘राजा शक ना करी’ को राकेश मिश्रा ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है। इस गाने के संगीतकार रोशन सिंह हैं। वहीं, गीतकार राकेश मिश्रा और निहाल मिश्रा हैं। परियोजना समन्वयक (टी-सीरीज) सोनू श्रीवास्तव, निदेशक एसएसएस फिल्म्स और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.