नेपाल टूरिज्म को बढ़ाया देने दे लिए आगे आया नेपाल पर्यटन बोर्ड, सिलीगुड़ी में किया पर्यटन टूरिज्म प्रमोशन प्रोग्राम का आयोजन
सिलीगुड़ी। नेपाल पर्यटन बोर्ड ने नेपाल के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नेपाल पर्यटन टूरिज्म प्रमोशन प्रोग्राम का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ। इसकी जानकारी सोमवार दोपहर सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजकों ने दी।
पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों ने कोरोना वायरस के बाद ध्वस्त हो चुके पर्यटन उद्योग को पुनर्जीवित करने की पहल की है। नेपाल पर्यटन बोर्ड ने भारत के पड़ोसी देश नेपाल के पर्यटन उद्योग का विस्तार करने के लिए इस नेपाल पर्यटन प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया है। सिलीगुड़ी की पर्यटन संस्था एथोआ ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है।
कार्यक्रम सोमवार को सिलीगुड़ी के एक निजी होटल में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कल गुवाहाटी में और परसों शिलांग में आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी आयोजन संस्था के सदस्यों ने सोमवार दोपहर सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में दी
Comments are closed.