Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

मंडे टेस्ट में फेल हुई अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज, अब तक कमा सकी बस इतने करोड़

- Sponsored -

- Sponsored -


मुंबई। 6 अक्टूबर को अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज थिएटर्स में रिलीज हुई है. पहले दिन से ही उनकी ये फिल्म कमाई के मामले में स्लो रही और मंडे टेस्ट में भी ये फिल्म पास नहीं हो सकी. अक्षय की पिछली फिल्म OMG 2 ने अच्छी कमाई की थी, लेकिन मिशन रानीगंज का हाल बेहाल नजर आ रहा है.
मंडे टेस्ट में फेल हुई अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज, अब तक कमा सकी बस इतने करोड़
OMG 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने वाले अक्षय कुमार अब अपनी नई फिल्म मिशन रानीगंज से लोगों के ऊपर अपना जादू नहीं चला पा रहे हैं. माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल बनकर लोगों को थिएटर्स का रुख कराने में अक्षय सफल नहीं हो पा रहे हैं. यही वजह है कि ये फिल्म काफी कम कमाई कर रही है.
6 अक्टूबर को थिएटर्स में आई इस फिल्म को रिलीज हुए चार दिनों का समय हो गया है और मंडे टेस्ट में ये फिल्म पास नहीं हो सकी है. फिल्म कमाई तो कर रही है, लेकिन जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो मेकर्स को काफी निराश करने वाले हैं. Sacnilk की एक शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो सोमवार को इस फिल्म ने अनुमानित सिर्फ 1.25 करोड़ की कमाई की है.
चार दिन में मिशन रानीगंज ने कितने कमाए?
मिशन रानीगंज ने 2.8 करोड़ के साथ शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी. शनिवार-रविवार को फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ था. दूसरे दिन फिल्म ने 4.80 करोड़ और तीसरे दिन 5 करोड़ की कमाई की. हालांकि चौथे दिन फिर से काफी कम कलेक्शन हुआ है. अगर बात अब तक की टोटल कमाई की करें तो चार दिनों ये फिल्म 15 करोड़ भी नहीं कमा सकी है. अक्षय की फिल्म ने अब तक सिर्फ 13.85 करोड़ ही अपने नाम किए हैं.
अक्षय की OMG 2 ने कितने कमाए थे?
अक्षय कुमार की पिछली फिल्म OMG 2 ने काफी अच्छी कमाई की थी. फिल्म का टोटल कलेक्शन 150 करोड़ के पार है. OMG 2 के साथ उन दिनों थिएटर्स में सनी देओल की गदर 2 भी लगी हुई थी, उसके बाद भी अक्षय की फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया था. हालांकि इन दिनों मिशन रानीगंज के साथ थिएटर्स में कोई और दूसरी बड़ी फिल्म भी लगी हुई नहीं है. शाहरुख की जवान को भी रिलीज हुए टाइम हो गया है. फिर भी मिशन रानीगंज अपना जलवा नहीं दिखा पा रही है.


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.