मालदा । मवेशी तस्करी के मामले में गवाही देने से क्षुब्ध आरोपियों ने गवाह के घर में घुस कर उस पर जानलेवा हमला किया। गंभीर हालत में वृद्ध को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मालदा के बामनगोला थाना क्षेत्र के श्यामोली पारा गांव में इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बामनगोला थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार घायल वृद्ध का नाम नरुल इस्लाम (50) है। बताया जाता आरोपी जयपुर इस्लाम व नरुल शेख लंबे समय से मवेशी तस्करी में लिप्त हैं। बामनगोला थाने में उनके नाम से शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसी के तहत पुलिस जांच के लिए जयपुर इस्लाम और नरुल शेख के घर गई थी। लेकिन वे वहां नहीं मिले। इस संबंध में उसके पड़ोसी नरुल इस्लाम ने आरोपी के खिलाफ गवाही दी। इससे आक्रोशित होकर आरोपी ने नरुल इस्लाम पर हमला कर दिया।
Comments are closed.