Home » पश्चिम बंगाल » मुख्यमंत्री पीएस तमांग गोले ने सिंगतम में जल प्रलय से हुई तबाही का जायजा लिया, प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगों से की मुलाकात, दिया मदद का भरोसा

मुख्यमंत्री पीएस तमांग गोले ने सिंगतम में जल प्रलय से हुई तबाही का जायजा लिया, प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगों से की मुलाकात, दिया मदद का भरोसा

सिक्किम। सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग गोले ने आज सिंगतम में जल प्रलय से हुई तबाही का जायजा लिया. मुख्यमंत्री पीएस तमांग गोले ने आज सिंगतम में जल प्रलय से हुई तबाही का जायजा लिया. इस दौरान वे सिंगतम स्थित. . .

सिक्किम। सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग गोले ने आज सिंगतम में जल प्रलय से हुई तबाही का जायजा लिया. मुख्यमंत्री पीएस तमांग गोले ने आज सिंगतम में जल प्रलय से हुई तबाही का जायजा लिया. इस दौरान वे सिंगतम स्थित नेपाली भवन में फंसे पर्यटकों व स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा और उन्हें घर तक पहुंचाने में मदद करने का भी वादा किया.
सिक्किम में बादल फटने की वजह से तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ से सेना के 6 जवानों समेत 19 लोगों की मौतें हो गई है. वहीं, बाढ़ में अबतक 23 सेना के जवानों के साथ में 100 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं. बाढ़ से राज्य में भारी पैमानें पर नुकसान हुआ है। इस बीच सेना के लापता जवानों को खेजने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं.
गुवाहाटी में डिफेंस के पीआरओ ने बताया कि लापता भारतीय सेना के जवानों की तलाश जारी है। पीआरओ ने कहा, ” खोज अभियानों में मदद के लिए टीएमआर दल (तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू), ट्रैकर कुत्ते, विशेष राडार जैसे अतिरिक्त संसाधन लाए गए हैं.

Web Stories
 
घर के प्रमुख द्वार पर ये चीजें लगाने से नकारात्मक शक्तियों से मिलेगा छुटकारा Margashirsha Amavasya 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से जीवन में आएगी खुशहाली बार-बार लगती है भूख? हो सकती हैं ये परेशानियां सर्दियों में खजूर खाने के ये फायदे जानेंगे तो चौंक जाएंगे रात में तलवों में तेल लगाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे