Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

विजय देवरकोंडा की फिल्म देख चकराया फैंस का सिर,लाइगर की रिलीज के साथ इंटरनेट पर आई मीम्स की बाढ़

- Sponsored -

- Sponsored -


पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाइगर’सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में, तो बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे साउथ में अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे ही हैं। दर्शक इस बहुप्रचारित फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। अब जब फिल्म रिलीज हो गई है, तो सोशल मीडिया पर फैंस का इसके प्रति रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है। पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हुई ‘लाइगर’ जहां कुछ दर्शकों को कमाल लगी, तो कुछ को यह फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई। इतना ही नहीं विजय और अनन्या की जोड़ी भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही हैं। ऐसे में अब फिल्म को लेकर कई मीम्स भी बनाए जा रहे हैं, जिसमें यूजर्स ‘लाइगर’ को फ्लॉप बताने के साथ-साथ करण जौहर को ट्रोल भी कर रहे हैं।
‘लाइगर’ के रिलीज होते ही दर्शकों ने इसको लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर साझा की। जहां कुछ दर्शकों को विजय के लुक्स और उनके फाइट सीक्वेंस फिल्म में भा रहे हैं, वहीं कई ऐसे हैं जिन्हें फिल्म की कहानी में बिल्कुल भी नयापन नहीं लगा। ऐसे में दर्शक सोशल मीडिया पर फिल्म की कहानी और विजय अनन्या की जोड़ी का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। इसके साथ ही बायकॉट बॉलीवुड भी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर है। एक यूजर ने ‘लाइगर’ को टारगेट करते हुए सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ से अल्लू अर्जुन का फोटो साझा करते हुए मीम शेयर किया, जिसमें लिखा है ‘मैं देखेगा नहीं।’
इसके साथ ही एक मीम में एक यूजर ने करण जौहर पर निशाना साधने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो की मशहूर वेब सीरीज ‘पंचायत’ के पॉपुलर डायलॉग का इस्तेमाल किया है। मीम में यूजर ने लिखा, ‘देख रहा है बिनोद…कैसे साउथ इंडियन मूवी स्टार को लेकर उर्दू वुड को बचाने की कोसिस हो रही है।’ दूसरे में बायकॉट लाइगर टैग करते हुए विजय और अनन्या की फिल्म देखने वाले दर्शकों की तरफ बाकी लोगों का रिएक्शन भी दिखाया जा रहा है। यूजर ने लिखा, ‘बकवास लाइगर को देखने के बाद…….करवा ली बेइज्जती…!’
एक मीम में तो यूजर ने विजय को एक्टिंग सीखने का ही सजेशन दिया है। इसमें तिग्मांशु धूलिया का एक सीन दिखाते हुए लिखा, ‘ लाइगर के टिकट पर 300 रुपये खर्च करने के बाद लोगों की विजय देवरकोंडा को सलाह….एक्टिंग सीख ले भाई।’ इसके साथ ही कुछ मीम्स में निब्बा-निब्बी को भी इस्तेमाल किया जा रहा है। एक में आलिया भट्ट का ‘राजी’ का रोता हुए सीन पर यूजर लिखा रहे हैं, ‘ 300 रुपये बर्बाद करने के बाद एक निब्बी का रिएक्शन …..मुझे घर जाना है..!’
एक मीम में भाई लैंड करा दे वीडियो से वायरल हुए विपिन साहू के वीडियो का एक सीन साझा करते हुए लिखा, ’50 रुपये एक्स्ट्रा ले लो लेकिन जल्दी खत्म कर दो…!’ एक में तो ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास की फिल्म का सीन शेयर कर लिख रहे हैं, कि करण जौहर के गैंग को देखकर सबको कैसा करना चाहिए। यूजर का मानना है कि ‘अपने हाथो को हथियार बना लो…!’


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.