Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सिक्किम की आपदा में फंसे हरिया विश्वविद्यालय के 25 विद्यार्थी सकुशल सिलीगुड़ी लौटे

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। शोध कार्य के लिए सिक्किम में गए हरिया विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के छात्र वहां आपदा में फंस गए थे। लगातार दो दिनों के बाद स्थिति के कुछ सामान्य होने के लिए उन्हें सिलीगुड़ी वापस लाया गया।
सिलीगुड़ी के मेयर  गौतम देव ने शनिवार को सिलीगुड़ी लौटे उन छात्रों से मुलाकात की. मेयर के साथ डिप्टी मेयर रंजन सरकार भी मौजूद थे. इस दिन मेयर ने छात्रों से मुलाकात की और उन्हें हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया.
मालूम हो कि इस टीम में कुल 25 छात्र और दो प्रोफेसर थे, वे मूल रूप से सिक्किम की प्रकृति पर शोध करने आये थे. लेकिन मंगलवार की रात अचानक भीषण बाढ़ से सिक्किम के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और वे वहीं फंस गये. इसके बाद शनिवार को उन्हें वहां से वापस लाया गया.फिलहाल उन्हें नगरनिगम की ओर से सिलीगुड़ी के कंचनजंगा यूथ हॉस्टल में रखने की व्यवस्था की गयी है.


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.