Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

6,4,6,6,6,6,6… एक ओवर में लुटाए 46 रन, इस गेंदबाज की ऐसी लगी क्लास कि जिंदगी भर रखेगा याद ! देखें वीडियो

- Sponsored -

- Sponsored -


दुनियाभर में अभी आईपीएल का क्रेज छाया हुआ है, इस टूर्नामेंट में रोजाना एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। यही कारण है कि फैंस पर आईपीएल का खुमार पूरी तरह छाया हुआ है। स्टेडियम में हजारों की भीड़ मैच देखने जुट रही है। इसी बीच एक मैच में अलग ही रिकॉर्ड बन गया। ये मैच आईपीएल का तो नहीं है, लेकिन है टी20 फॉर्मेट का ही। इस दौरान एक ओवर में जमकर रन बरसे। गेंदबाज की ऐसी क्लास लगी कि ओवर में कुल 46 रन लुटा दिए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ओवर में लुटा दिए 46 रन
सोशल मीडिया पर एक टी20 मैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक ओवर में 46 रन बन गए। बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि एक ओवर के अंदर 46 रन बन गए। हालांकि, यह वीडियो कब का है और कितना सही है, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है. इस टूर्नामेंट का नाम केसीसी फ्रेंडी मोबाइल टी20 चैंपियंस ट्रॉफी-2023 बताया जा रहा है।
इस गेंदबाज ने जमकर लुटाए रन
वीडियो क्लिप में पता चल रहा है कि ओवर में 46 रन देने वाले गेंदबाज का नाम हरमन है। फैनकोड नाम के ट्विटर हैंडल से यह वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हरमन ने ओवर की शुरुआत नो बॉल से की जिस पर छक्का पड़ा। अगली गेंद बाइ रही जिस पर चार रन मिल गए। इसके बाद हरमन की गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगे।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.