डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अमित साध वेब सीरीज ‘दुरंगा-2′ को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेता ने काय पो छे’, सुल्तान, सुपर 30 जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। अमित साध ने ओटीटी क्षेत्र में भी दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल में जगह बनाई हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान से जुड़ा एक दिल छू जाने वाला किस्सा साझा किया है।
अमित ने सलमान खान को लेकर कही यह बात
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अमित साध ने ईद समारोह के दौरान सलमान खान से जुड़ा दिलचस्प किस्सा साझा किया। अभिनेता ने बताया कि फिल्म ‘सुल्तान’ में साथ काम करने के बाद भाईजान ने उन्हें ईद समारोह में बुलाया था। अमित साध ने आगे बताया कि सलमान खान ने जोर देकर कहा था कि वह लंबे समय तक रुकेंगे, क्योंकि उनके लिए एक सरप्राइज था।
सलमान खान की ईद पार्टी में पहुंचे अमित
अमित साध ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह देर तक जागने के आदी नहीं है और ये आदत उनकी आज भी बरकरार हैं। अभिनेता ने सलमान खान के साथ समय बिताने का वादा किया था, क्योंकि शूटिंग के दौरान वह स्टार के बहुत करीब जाने को लेकर कुछ झिझक रहे थे। सलमान खान ने अमित साध को ईद समारोह में बुलाया और लंबे समय तक रूकने के लिए बोला। अमित साध ने 12 बजे सलमान खान से जाने के लिए कहा, लेकिन भाईजान ने यह कहकर थोड़ा इंतजार करवाया कि उनके लिए एक उपहार है।
सलमान ने अपनी साइकिल की गिफ्ट
अमित साध ने बताया कि उन्होंने शूटिंग का हवाला देकर समारोह से जाने की बात कही पर सलमान खान ने जाने नहीं दिया। सुबह करीब साढ़े पांच बजे तक सलमान खान उन से बात करते रहे और अमित साध का साइकिलिंग का शौक जानकर उन्हें अपनी साइकिल गिफ्ट की और कहा कि यह आपकी है। अमित साध ने बताया कि शेरवानी पहने वह सलमान खान की साइकिल से अपने घर गए।
2016 में आई फिल्म सुल्तान
बता दें कि फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान खान और अमित साध के अलावा अनुष्का शर्मा, रणदीप हुड्डा नजर आए थे। इस फिल्म को साल 2016 में रिलीज किया गया था। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
Comments are closed.