Home » बिहार » हर-हर शम्भु गाकर सुर्खियों में आईं फरमानी नाज, बंदर के बच्चे को बेटा बनाकर पाल रही हैं, सुनाई ‘टीनू’ की भावुक कर देने वाली कहानी

हर-हर शम्भु गाकर सुर्खियों में आईं फरमानी नाज, बंदर के बच्चे को बेटा बनाकर पाल रही हैं, सुनाई ‘टीनू’ की भावुक कर देने वाली कहानी

  पटना सिंगर फरमानी नाज़ को जब पति ने तलाक दिए बिना दूसरी शादी की थी, उस वक्त लोगों ने उनकी इतनी चर्चा नहीं की थी, जितनी अब शिव भजन गाने के बाद कर रहे हैं। ‘इंडियन आइडल’ में नजर. . .

 

पटना सिंगर फरमानी नाज़ को जब पति ने तलाक दिए बिना दूसरी शादी की थी, उस वक्त लोगों ने उनकी इतनी चर्चा नहीं की थी, जितनी अब शिव भजन गाने के बाद कर रहे हैं। ‘इंडियन आइडल’ में नजर आईं फरमानी नाज़ ने हाल ही ‘हर हर शंभू’ गाना गाया, जिसके बाद से वह देवबंद के उलेमाओं के निशाने पर आ गई हैं। सोशल मीडिया पर भी एक वर्ग फरमानी नाज़ के भोलेनाथ का भजन गाने पर खरी-खोटी सुना रहे हैं। फरमानी नाज़ इस विवाद के बीच बेहद स्ट्रॉन्ग बनी हुई हैं और वह अपने स्टैंड पर कायम हैं। लेकिन फरमानी नाज़ जितनी स्ट्रॉन्ग हैं, उतनी इमोशनल भी। इंसानों का दर्द ही नहीं बल्कि जानवरों का दर्द भी उन्हें परेशान कर देता है। तभी तो फरमानी नाज़ एक बंदर की भी मां हैं। वह उसे बच्चे की तरह पालती-पोसती हैं।
बंदर के बच्चे को गोद में बिठा निप्पल से दूध पिलाती हैं फरमानी नाज़
फरमानी नाज़ ने कुछ महीने पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था, जो अब चर्चा में हैं। इस वीडियो में फरमानी नाज़ बंदर के बच्चो को गोद में बिठाए निप्पल से दूध पिलाती नजर आ रही हैं। उन्होंने इसका नाम टीनू रखा है। फरमानी नाज़ वीडियो में बता रही हैं कि वह खुद के बेटे अर्श से ज्यादा टीनू को चाहती हैं और खूब लाड़-प्यार करती हैं।
नाम रखा है टीनू, फरमानी नाज़़ ने सुनाई दर्दभरी कहानी
फरमानी नाज़ ने वीडियो में भी बताया था कि वह कब और कैसे बंदर के बच्चे को घर लाई थीं। उन्होंने बताया कि एक बार जब वह कहीं जा रही थीं तो रास्ते में उन्होंने देखा कि टीनू की मां की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। उस वक्त वह अकेला था। तभी फरमानी नाज़ उस बंदर के बच्चे को घर ले आईं और तबसे अच्छी तरह लालन-पालन कर रही हैं। वह न सिर्फ उसे कपड़े पहनाती हैं, बल्कि खिलाती और दूध भी पिलाती हैं। फरमानी नाज़ वीडियो में बता रही हैं कि टीनू बिना मां का बच्चा है, इसलिए रोता भी है, पर उसे बहुत लाड़-प्यार से रखती हैं।
फरमानी नाज़ का वीडियो देख भावुक लोग, बोले- भगवान साथ दे
इतना ही नहीं फरमानी नाज़ बंदर के बच्चे टीनू को अपने साथ ही सुलाती हैं। वीडियो में वह टीनू को सुलाने के लिए गाना गाती भी नजर आ रही हैं। फरमानी नाज़ ने वीडियो में लोगों से यह अपील भी की कि अगर उन्हें कोई बेसहारा या बिन मां का बच्चा दिखे तो उसका सहारा जरूर बनें। फरमानी नाज़ ने बताया कि उनका बेटा अर्श और टीनू एकदम भाइयों की तरह रहते हैं। फरमानी नाज़ का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और अब चर्चा में हैं। लोग वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘आज पहली बार मां का सही अर्थों में फर्ज अदा किया फरमानी जी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘अल्लाह मियां और भगवान आपका साथ दे। रहमत बख्शे।’
ताइवान पर तनातनी क्यों?
चीन वन-चाइना पॉलिसी के तहत ताइवान को अपना हिस्सा मानता है, जबकि ताइवान खुद को एक स्वतंत्र देश की तरह देखता है। चीन का लक्ष्‍य ताइवान को उनकी राजनीतिक मांग के आगे झुकने और चीन के कब्‍जे को मानने के लिए ताइवान को मज‍बूर करने का रहा है।
इधर, अमेरिका भी वन चाइना पॉलिसी को मानता है, लेकिन ताइवान पर चीन का कब्जा नहीं देख सकता। बाइडेन ने 2 महीने पहले कहा था- हम वन चाइना पॉलिसी पर राजी हुए, हमने उस पर साइन किया, लेकिन यह सोचना गलत है कि ताइवान को बल के प्रयोग से छीना जा सकता है। चीन का ये कदम न केवल गलत होगा, बल्कि यह पूरे क्षेत्र को एक तरह की नई जंग में झोंक देगा।