तीस्ता नदी में बह कर आए मोर्टार में विस्फोट, जलपाईगुड़ी में एक ही परिवार के 6 लोग घायल, इलाज के दौरान एक की हुई मौत
जलपाईगुड़ी। सिक्किम में जल प्रलय के बीच सेना छावनी के कई हथियार व विस्फोटक तीस्ता नदी में बह गया. इस बीच जलपाईगुड़ी जिले के क्रांति ब्लॉक के चपाडांगा इलाके के एक निवासी ने तीस्ता नदी में लकड़ियां इकट्ठा करते समय एक धातु की वस्तु को तैरते हुए देखा और उसे घर ले गया, जब उसने बक्सा खोला तो उसमें विस्फोट हो गया। इससे परिवार के कम से कम छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के घायल छह सदस्यों का जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष महुआ गोप और विधायक डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जांच करने पहुंचे। माना जा रहा है कि यह सिक्किम में आये बाढ़ में सैन्य शिविर से निकले मोर्टार सेल है। पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है।
जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज के सहायक अधीक्षक सुसनाथ रॉय और रोगी कल्याण संघ के अध्यक्ष व विधायक डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उनमें से एक की मौत हो गई. तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया।
Comments are closed.