सिलीगुड़ी । उत्तर बंगाल के वरिष्ठ क्रीड़ाविद पानू दत्त मजूमदार की 37वीं पुण्य तिथि मनाई गयी। पानू दत्त मजूमदार स्मृति नामक संस्था की ओर से आज इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
मंगलवार की सुबह संगठन के सदस्यों ने सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में पानू दत्त मजूमदार की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. कार्यक्रम में पनु दत्ता मजूमदार की जीवनी पर विस्तार से चर्चा की गई है।
Comments are closed.