Home » पश्चिम बंगाल » ममता बनर्जी की जीत से ख़ुशी से झूम उठे तृणमूल समर्थक, हरा अबीर लगाकर एक दूसरे को दी बधाई 

ममता बनर्जी की जीत से ख़ुशी से झूम उठे तृणमूल समर्थक, हरा अबीर लगाकर एक दूसरे को दी बधाई 

अलीपुरद्वार: हाई वोल्टेज भवानीपुर उपचुनाव के नतीजों पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई थीं। रविवार को परिणाम घोषित होते ही तृणमूल कांग्रेस के समर्थक ख़ुशी से झूम उठे। पार्टी सुप्रीमो एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर में. . .

अलीपुरद्वार: हाई वोल्टेज भवानीपुर उपचुनाव के नतीजों पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई थीं। रविवार को परिणाम घोषित होते ही तृणमूल कांग्रेस के समर्थक ख़ुशी से झूम उठे। पार्टी सुप्रीमो  एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर में रिकॉर्ड वोट हासिल किया। तृणमूल नेता को 58  हजार से ज्यादा वोट मिले। ममता बनर्जी 58 ,832 मतों से चुनाव जीतीं। इस बीच ममता बनर्जी की जीत की खबर फैलते ही अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा के तृणमूल नेता व कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। समय से पहले यहाँ तृणमूल समर्थकों को होली खेलते देखा गया। पार्टी समर्थकों ने एक दूसरे को हरा रंग लगाकर उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी।

Web Stories
 
घर पर ऐसे बनाएं बाजार जैसा गाजर का हलवा, जानें रेसिपी मच्छरों के काटने पर हो रही है जलन? अपनाएं ये उपाय ऑनलाइन फाउंडेशन खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान इन लोगों को टमाटर का नहीं करना चाहिए सेवन नई दुल्हन अंकिता जैसी पहनें साड़ियां, लगेंगी ब्यूटीफुल