नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के साथ शुरुआत की है। भारतीय टीम ने महज 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ दो रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन के साथ श्रेयस अय्यर भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद मुश्किल हालातों में फंसी टीम इंडिया की नैया को चेज मास्टर विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार साझेदारी कर पार लगाया। इस जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कुछ अलग नजारा देखने को मिला, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मैच के सबसे अच्छे फील्डर को सम्मानित करने का फैसला लिया था। मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर के रूप में विराट कोहली को गोल्ड मेडल दिया गया। इस दौरान कोहली ने भी बच्चों जैसे उत्साह दिखाते हुए मेडल को मुंह में डालकर पोज भी दिया। इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।
विराट को इसलिए दिया गया मेडल
वायरल वीडियो में हेड कोच राहुल द्रविड़ कहते हैं कि फील्डिंग कोच दिलीप मेडल देंगे। दिलीप ने ईशान किशन के साथ श्रेयस अय्यर का जिक्र करते हुए ये मेडल विराट कोहली को सौंपा। दिलीप ने कहा कि ये अवॉर्ड उस खिलाड़ी को दिया जाएगा, जो न सिर्फ अपना काम करता है, बल्कि अन्य को भी इंस्पायर करता है।
Comments are closed.