Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

6 राज्यों में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव शुरू : गोकर्णनाथ सीट पर एसपी ने बीजेपी पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतदान शुरू हो गया। इस चुनाव में अधिकतर सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और क्षेत्रीय दलों के बीच सीधा मुकाबला है। जहां बिहार में मोकामा और गोपालगंज सीट पर उपचुनाव हैं, तो वहीं महाराष्ट्र की अंधेरी (पूर्व) सीट, हरियाणा की आदमपुर सीट, तेलंगाना की मुनुगोड़ो सीट, यूपी की गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा की धामनगर सीट पर उपचुनाव हैं।
गोला गोकर्णनाथ: सपा ने भाजपा पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लालाहपुर, मदनपुर, लक्ष्मणजती के पोलिंग बूथ पर भाजपा के लोगों ने कब्जा कर रखा है। सपा के वोटरों, बूथ प्रभारियों व एजेंटों को भगा दिया गया है। सपा ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से मामले का संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की अपील की है।
गोकर्णनाथ सीट पर 11 बजे तक 23 फीसदी मतदान
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा के उपचुनाव में सुबह 11:00 के तक 23.56 फीसदी मतदान हो गया है। मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह है।
तेलंगाना: मुनूगोड़ा सीट पर कांटे की टक्कर
तेलंगाना की मुनूगोड़ा सीट पर टीआरएस, कांग्रेस और भाजपा की टक्कर है। यहां तीनों ही पार्टियों के उम्मीदवार सुबह ही वोट डालने पहुंच गए। जहां टीआरएस उम्मीदवार कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी ने पत्नी के साथ वोट डाला, तो वहीं भाजपा उम्मीदवार कोमतीरेड्डी राज गोपाल रेड्डी भी मतदान के लिए पहुंचे। इसके अलावा कांग्रेस की पल्लवी श्रावंती भी वोटिंग के लिए पहुंचीं।
पांच सीटों पर सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक के वोटिंग के आंकड़ों में बिहार सबसे आगे रहा। यहां की मोकामा सीट पर 9 बजे तक 11.57 फीसदी वोट पड़े। वहीं तेलंगाना की मुनूगोड़े सीट पर 11.20 फीसदी वोटिंग हुई। अगला नंबर ओडिशा की धामनगर सीट का है, जहां 9 बजे तक 10.25 फीसदी वोटिंग हुई। यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर 10.09 फीसदी वोट पड़े।
हरियाणा : आदमपुर में 9 बजे तक 10.5 फीसदी वोटिंग
आदमपुर में 9 बजे तक 10.5 फीसदी वोटिंग। भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने डाला वोट।
महाराष्ट्र में अंधेरी पूर्व सीट पर मतदान के लिए भारी भीड़ जुटी। भाजपा ने यहां से प्रत्याशी न खड़ा करने का फैसला किया है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.