Home » पश्चिम बंगाल » BJP सांसद अर्जुन सिंह के करीबी पूर्व पार्षद मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या , सोमवार को बैरकपुर बंद का आह्वान

BJP सांसद अर्जुन सिंह के करीबी पूर्व पार्षद मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या , सोमवार को बैरकपुर बंद का आह्वान

कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत टीटागढ़ थाना से कुछ कदम की दूरी पर सरेआम बाइक से आये बदमाशों ने भाजपा के पूर्व पार्षद मनीष शुक्ला पर फायरिंग की. वह गंभीर रूप से घायल हो गये.. . .

कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत टीटागढ़ थाना से कुछ कदम की दूरी पर सरेआम बाइक से आये बदमाशों ने भाजपा के पूर्व पार्षद मनीष शुक्ला पर फायरिंग की. वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दौरान एक और व्यक्ति को गोली लगी. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है. मनीष शुक्ला को कोलकाता रेफर कर दिया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृत मनीष शुक्ला टीटागढ़ नगरपालिका के 21 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद थे.दूसरी ओर, इस घटना के विरोध में भाजपा ने सोमवार को 12 घंटे बैरकपुर बंद का आह्वान किया है.

Web Stories
 
सिंपल साड़ी पर खूब जचेंगे निक्की तंबोली जैसे डिजाइनर ब्लाउज कोलन कैंसर की पहचान कैसे करें? दांतों से प्लाक हटाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय बालों में अंडा लगाने से दूर हो सकती हैं ये समस्याएं सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं ये 7 नेचुरल स्क्रब