Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

इंडिया Vs पाक : 4 साल पहले जिस मैदान से स्ट्रेचर पर गए थे पांड्या, आज वहीं बने हीरो, लोगों के बदले जज्बात

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। एशिया कप 2022 टूर्नामेंट के इंडो-पाक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। दुबई के स्टेडियम में खेले गए इस सांस रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले को लोग लंबे वक्त तक नहीं भूल पाएंगे। इस मैच के हीरो रहे स्टाइलिस्ट हार्दिक पांड्या, जिनकी नाबाद 33 रनों की पारी ने हर किसी का दिल जीत लिया। प्रेशर के वक्त शानदारी पारी और तीन विकेट लेने वाले पांड्या को ‘प्लेयर ऑफ द मैच ‘चुना गया।
पांड्या बने जीत के हीरो पांड्या की तारीफ से सोशल मीडिया पटा हुआ है। लोग उनके कसीदे पढ़ते थक नहीं रहे हैं। क्या आम और क्या खास सभी हार्दिक पांड्या की तारीफ कर रहे हैं।
‘4 साल पहले स्ट्रेचर से बाहर ले जाना पड़ा था’
लेकिन आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि दुबई के जिस मैदान में रविवार को पांड्या जीत के हीरो बने, वहीं से चार साल पहले उन्हें स्ट्रेचर से बाहर ले जाया गया था। वो भी एशिया कप ही था और टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान से ही हो रही थी लेकिन पांड्या उस मैच में बॉलिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।
पांड्या हैमस्ट्रिंग के शिकार हो गए थे हालांकि वो टी 20 नहीं बल्कि वनडे मैच था, जिसमें पाकिस्तान को भारत ने आठ विकेट से हराया था। गेंदबाजी के दौरान पांड्या हैमस्ट्रिंग के शिकार हो गए थे और मैच में उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था, चोट गहरी थी तो बहुत लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया था कि पांड्या का करियर अब खत्म हो गया है लेकिन पांड्या ने सबको गलत साबित कर दिया। हालांकि ये तब की बात थी और आज बात कुछ और है।।
‘वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए’
आईपीएल की Rajasthan Royals टीम के Twitter Official Account से एक पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें दो फोटो साथ में लगी हैं। एक फोटो में पांड्या को स्ट्रेचर पर दिखाया गया है तो दूसरी में उन्हें कैप्टन रोहित शर्मा के साथ विकेट लेने के बाद खुशी सेलिब्रेट करते दिखाया गया है।’ इस फोटो को शेयर करते हुए Rajasthan Royals ने पोस्ट लिखी है कि ‘वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए’।
हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट भी लिए
मालूम हो कि दुबई में हुए एशिया कप के दूसरे मुकाबले में पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान टीम ने निर्धारित ओवरों में 147 रन बनाए थे। भारत की ओर से चार विकेट भुवनेश्वर कुमार, तीन विकेट हार्दिक पांड्या ने, हर्षदीप सिंह ने दो विकेट और एक विकेट आवेश खान ने लिया था।
हार्दिक पांड्या ने जड़ा जीत का छक्का
इसके बाद बैटिंग करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद कोहली और रोहित शर्मा ने संभलकर खेलना शुरू किया। रोहित शर्मा (12) रन पर आउट हुए तो वहीं कोहली भी 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे लेकिन इसके बाद मैदान पर उतरे रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने खेल का रूख ही बदल दिया। रविंद्र जडेजा ने 35, सूर्यकुमार यादव ने 18 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 33 रन बनाए तो वहीं दिनेश कार्तिक एक रन बनाकर नाटऑउट रहे। टीम के हीरो हार्दिक पा्ंड्या रहे जिन्होंने छक्का जड़कर जीत भारत के नाम कर दी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.