सिलीगुड़ी । गाय चराने के दौरान हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी । घटना गुरुवार सुबह करीब छह बजे की है। पता चला है कि ओआरडी चाय बागान निवासी एक व्यक्ति आज सुबह करीब छह बजे गाय चराने निकला था। इसी दौरान अचानक एक हाथी उस पर हमला कर दिय। जिसमें उसकी मौत हो गयी।
घटना के बाद पूरे इलाके में शोक को लहर दौर पड़ी। इधर खबर मिलते ही बागडोगरा वन विभाग और भाग्य थाने की पुलिस मौके पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।
Comments are closed.