Home » पश्चिम बंगाल » ‘मां से बढ़कर कुछ नहीं’… पीएम मोदी से बोलीं ममता- आप थोड़ा आराम कीजिए

‘मां से बढ़कर कुछ नहीं’… पीएम मोदी से बोलीं ममता- आप थोड़ा आराम कीजिए

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को श्रद्धाजंलि दी। ममता बनर्जी ने वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी से कहा, “आदरणीय पीएम, आज का दिन दुखद है और. . .

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को श्रद्धाजंलि दी। ममता बनर्जी ने वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी से कहा, “आदरणीय पीएम, आज का दिन दुखद है और आपके लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं, भगवान आपको शक्ति दे। मैं आपका आभार व्यक्त करती हूं कि आप पश्चिम बंगाल आने वाले थे, लेकिन अपनी मां के निधन के कारण आप नहीं आ सके, लेकिन वर्चुअली जुड़ गए। मैं यही कहूंगी कि आप थोड़ा आराम कीजिए। आज मुझे भी मेरी मां की याद आ रही है।समझ में आ रहा कि किस शब्दों में बयां करूं। आपकी मां का निधन बहुत बड़ी क्षति है।”
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “प्रधानमंत्री जी आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दें।मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें, क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं।बता दें, पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन किया। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद हैं।
78,00 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
* पीएम मोदी ने हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाई.
* 2,550 करोड़ से अधिक मूल्य की अनेक सीवर अवसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास.
* कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता.
* कोलकाता मेट्रो की जोका-तारातला पर्पल लाइन का उद्घाटन.
* डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर एंड सेनीटेशन का उद्घाटन

Web Stories
 
घर पर ऐसे बनाएं बाजार जैसा गाजर का हलवा, जानें रेसिपी मच्छरों के काटने पर हो रही है जलन? अपनाएं ये उपाय ऑनलाइन फाउंडेशन खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान इन लोगों को टमाटर का नहीं करना चाहिए सेवन नई दुल्हन अंकिता जैसी पहनें साड़ियां, लगेंगी ब्यूटीफुल