Home » पश्चिम बंगाल » मालदा के मजदूर की केरल में काम करने के दौरान इमारत से गिरकर मौत

मालदा के मजदूर की केरल में काम करने के दौरान इमारत से गिरकर मौत

मालदा। मालदा के रतुआ 2 ब्लॉक के महाराजपुर इलाके के एक मजदूर की दूसरे राज्य में काम करने जाने के बाद मौत हो गई. केरल में निर्माणाधीन ऊंची इमारत से गिरकर मजदूर की मौत हो गई. मौत की खबर घर. . .

मालदा। मालदा के रतुआ 2 ब्लॉक के महाराजपुर इलाके के एक मजदूर की दूसरे राज्य में काम करने जाने के बाद मौत हो गई. केरल में निर्माणाधीन ऊंची इमारत से गिरकर मजदूर की मौत हो गई. मौत की खबर घर पहुंची तो परिवार फूट-फूटकर रोने लगा। अब परिवार शव आने का इंतजार कर रहा है.
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 22 वर्षीय युवक मिजानुल इस्लाम महाराजपुर गांव का रहने वाला है. लगभग एक महीने पहले, वह बहुमंजिला निर्माण श्रमिक के रूप में काम करने के लिए केरल गया था। इस युवक की करीब एक साल पहले शादी हुई थी।परिवार की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए वह बाहरी राज्य में चला गया। लेकिन 22 तारीख को ये युवक एक ऊंची इमारत से गिर गया. बाद में परिवार को उसकी मौत की खबर मिली. तब से परिवार टूट गया है. परिजन शव आने का इंतजार कर रहे हैं।

Web Stories
 
सिंपल साड़ी पर खूब जचेंगे निक्की तंबोली जैसे डिजाइनर ब्लाउज कोलन कैंसर की पहचान कैसे करें? दांतों से प्लाक हटाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय बालों में अंडा लगाने से दूर हो सकती हैं ये समस्याएं सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं ये 7 नेचुरल स्क्रब