नई दिल्ली। आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। विश्व कप के वॉर्म-अप मैच 10 से 19 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे और हर टीम इस दौरान दो-दो मुकाबले खेलेगी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभ्यास मैच खेलेगी।
इस दिन होंगे भारत के मैच
भारतीय टीम अपना पहला वॉर्म-अप मैच 17 अक्टूबर को गत-विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। ये मुकाबला ब्रिस्बेन, गाबा में खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मैच में मैन इन ब्लू टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। भारत-न्यूजीलैंड के बीच वॉर्म-अप मैच 19 अक्टूबर को गाबा के मैदान पर ही खेला जाएगा। वर्ल्ड कप का आगाज होने से पहले रोहित एंड कंपनी को दुनिया की दो सबसे ताकतवर टीमों के खिलाफ अभ्यास का बढ़िया मौका मिलेगा।
16 अक्टूबर से होगा टूर्नामेंट का आगाज
टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच खेला जाएगा। 16 से 21 अक्टूबर तक क्वालीफायर मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 22 अक्टूबर से मुख्य दौर के मुकाबले शुरू होंगे। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी और दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। फाइनल मैच की मेजबानी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न को सौंपी गई है। सेमीफाइनल और फाइनल मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे।
15 सितंबर तक होगा स्क्वाड का ऐलान
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 सितंबर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा। नेशनल सेलेक्टर टीम इंडिया को चुनने के लिए मुंबई में मीटिंग करेंगे। टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। ये हाई वोल्टेज मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। विश्व कप में भारतीय टीम को ग्रुप-2 में रखा गया है, इस ग्रुप में भारत-पाक के अलावा साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश भी शामिल है। वहीं, एक टीम क्वालीफायर राउंड से इस ग्रुप में जुड़ेगी। ग्रुप-1 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया। एक टीम क्वालीफायर राउंड से इस ग्रुप का हिस्सा बनेगी।
Comments are closed.